बहादुरपुर. लहेरियासराय प्रधान डाक घर में रुपये हेराफेरी मामले में बहादुरपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इसमें निलीमा देवी एवं उनके पुत्र चंदन कुमार को भी गिरफ्त में लिया गया. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि एजेंट हाउसिंग कॉलोनी निलीमा देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं चंदन कुमार जख्मी है. उसे पुलिस की निगरानी में इलाज कराया जा रहा है. ज्ञात हो कि प्रधान डाक घर में 7 लाख 80 हजार रुपये के गबन के मामले में बहादुरपुर थाना में कांड संख्या 42/15 दर्ज की गयी है. 8 फरवरी को नवटोलिया स्थित रायसाहब पोखर कॉलोनी निवासी स्व. हरिश्चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र शरद चंद्र ने इस संबंध में आवेदन दिया था. इसमें एजेंट हाउसिंग कॉलोनी निवासी स्व. केडी लाल की पत्नी निलीमा देवी व उनके पुत्र चंदन कुमार एवं डाककर्मी को नामजद अभियुक्त बनाया गया. शरद चंद की मां शांति श्रीवास्तव के पास सात फरवरी को चंदन कुमार पहुंचा और उन्हें एमआइएस स्कीम के बारे में जानकारी दी. साथ ही पांच निकासी फार्म पर दस्तखत भी उनसे करा लिया और पासबुक व चेकबुक में गड़बड़ी होने की बात कर सारा कागज लेकर चल दिया. उस दिन से निलीमा देवी का पासबुक सहित दस्तखत किये निकासी फॉर्म के साथ चंदन फरार है.
डाकघर से अवैध निकासी मामला में महिला सहित दो धराए
बहादुरपुर. लहेरियासराय प्रधान डाक घर में रुपये हेराफेरी मामले में बहादुरपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इसमें निलीमा देवी एवं उनके पुत्र चंदन कुमार को भी गिरफ्त में लिया गया. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि एजेंट हाउसिंग कॉलोनी निलीमा देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement