25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध उगाही

तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान स्थित राधे कम्युनिकेशन जनता चौक उजान द्वारा आधार कार्ड बनाने के नाम पर धड़ल्ले से अवैध वसूली करने का मामला बीडीओ से डीएम तक पहुंच गया है. प्रति व्यक्ति से लिये जा रहे अवैध रूप से 30 रुपये को लेकर आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों में आक्रोश है. ग्रामीण […]

तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान स्थित राधे कम्युनिकेशन जनता चौक उजान द्वारा आधार कार्ड बनाने के नाम पर धड़ल्ले से अवैध वसूली करने का मामला बीडीओ से डीएम तक पहुंच गया है. प्रति व्यक्ति से लिये जा रहे अवैध रूप से 30 रुपये को लेकर आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों में आक्रोश है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जगह-जगह मंत्रालय से नि:शुल्क होने की बात पर भी अवैध वसूली जारी है. आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से निबंधन तथा आदेश लेना पड़ता है तथा थना को सूचनी देनी पड़ती है. लेकिन उक्त आधार कार्ड बनवाने वाले संचालकों द्वारा ऐसा नहीं किया गया है जो अवैध है. अवैध तरीके से आधार कार्ड निर्माण में हो रही शिकायतों पर स्वयं डीएम कुमार रवि नजर रख जनता के हितों को तवज्जो देते हैं, ताकि ठगी न कर सके. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों ने संचालक से पूछा भी तो मनमानी की बात बताते उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया तथा जहां जो करना हो करने की धमकी दे डाली. बीडीओ सुभाष कुमार ने इस बाबत बताया कि लिखित शिकायत तथा आवेदन मिलते ही उसपर एफआइआर की जाएगी तथा अवैध रूप से वसूले गये पैसे कार्डधारियों को वापस कर दिया जायेगा. थानाध्यक्ष सकतपुर सुनील कुमार ने बताया कि संचालक द्वारा बिना थाना पर सूचना आदेश लिये बगैर यह किया जाता है तो बीडीओ से बात कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें