30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के पक्ष में जताया विश्वास

अलीनगर. आगामी 15 फरवरी को जदयू के प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिये रविवार को अलीनगर विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक पूर्व प्रमुख व बीस सूत्री अध्यक्ष मो. सिराजुद्दीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक मंे मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ होने की बात कही […]

अलीनगर. आगामी 15 फरवरी को जदयू के प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिये रविवार को अलीनगर विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक पूर्व प्रमुख व बीस सूत्री अध्यक्ष मो. सिराजुद्दीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक मंे मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ होने की बात कही है. उनका कहना था कि नीतीश कुमार का पुन: मुख्यमंत्री बनना समय की मांग है. बैठक को संबोधित करते हुए जहां सिराजउददीन ने प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन मे बड़ी संख्या मे जुटने की अपील की. वहीं उन्हांेने कहा, कार्यकर्ता आमजन से जुड़कर रहें उनकी समस्याओं के निदान का भी प्रयास करें. इससे जहां आपको यश मिलेगा वहीं पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्हांेने कार्यकर्ताओं को गोलबंद रहने की बातों के साथ खुलासा किया की गोलबंदी के बदले में अलीनगर विधान सभा सीट गंठबंधनों में भी जदयू खाते मे मिलेगी. उन्हांेने नीतीश कुमार को विधायक दल के नेता चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. बैठक में जिला की ओर से पार्टी नेता बलदेव राम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तरुण मंडल, जिला सचिव सचिदानंद झा आदि ने विचार रखे. दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामभजन पासवान, पार्टी नेता परवेज आलम, मो. अरमान, महेश ठाकुर, व बदरे आलम मुन्ना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें