21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

दरभंगा : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ प्रमंडल दरभंगा के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के कपरूरी चौक से प्रदर्शन निकाला गया, जो प्रमंडल कार्यालय रहमगंज जाकर समाप्त हुआ. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता के वादा खिलाफी के विरुद्ध नारेबाजी भी किया. प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिला मंत्री फूल […]

दरभंगा : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ प्रमंडल दरभंगा के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के कपरूरी चौक से प्रदर्शन निकाला गया, जो प्रमंडल कार्यालय रहमगंज जाकर समाप्त हुआ. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता के वादा खिलाफी के विरुद्ध नारेबाजी भी किया.
प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिला मंत्री फूल कु मार झा व संघ के प्रमंडल सचिव ताराकांत पाठक ने किया. इस दौरान संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष ललन कु मार झा ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यपालक अभियंता से पहले जो समझौता कर्मचारियों के संग किया गया था वो समझौते को तोड़ रहें हैं. यही नहीं उन्होंने लेखापाल के गलत सलाह पर वित्त विभाग के निर्देश को नजरअंदाज करते हुए कर्मचारियों क ो समायोजन नहीं कर नयी नियुक्ति को आधार मानकर वेतन कटौती का निर्देश जारी कर दिया. जो कर्मचारियों के विरुद्ध है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग में मरम्मत के नाम पर विभिन्न कार्यो में फर्जी वाउचर बनाकर सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हैं.
वहीं बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि वित्त विभाग के संकल्प संख्या 10710 दिनांक 17 अक्तूबर 13 के आलोक में सभी कार्यभारित स्थापना में कार्यरत कर्मचारियों को समायोजित करना होगा तथा उनकी सेवा की गणना करते हुए एसीपी व एमएसीपी का लाभ देना होगा. यदि कार्यपालक अभियंता सरकारी परिपत्र के विपरीत कार्रवाई करते हैं तो हम कर्मचारी आंदोलन को तेज करेंगे तथा कार्यालय का घेराव व तालाबंदी करने के लिए बाध्य होंगे.
प्रदर्शन को राज्य संघ के उपाध्यक्ष फूलेंद्र झा, अश्विनी झा, मो. इल्ताफ, क्षत्रिय यादव, हरिकृष्ण झा, विजयकांत सिंह, सुजीत पासवान, शिवलाल दास, गणोश पंजियार, वीरेंद्र गुप्ता, भोला मिश्र, चंद्रनाथ तिवारी, मोहन चौधरी, शोभाकांत मिश्र, मदन कुमार चौधरी, अशोक कुमार पटेल, लक्ष्मण झा, आदि ने संबोधित किया.
इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरा नहीं होने पर छह फरवरी से कार्यपालक अभियंता के समक्ष अनिश्तकालीन धरना करने की हिदायत दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें