डिप्टी सीसीएम के नेतृत्व में हुई टिकट जांच महकमा को 75 हजार की आय फोटो संख्या- 20परिचय- टिकट जांच करवाते डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायू साथ में डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव व अन्य दरभंगा. डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायू के नेतृत्व में गुरुवार को दरभ्ंागा जंकशन पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसमें 416 यात्री अवैध तरीके से सफर करते पकड़े गये. इन सभी को तत्काल जुर्माना वसूली के बाद छोड़ दिया गया. इससे विभाग को 75 हजार 240 रुपये की आमद हुई. जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद श्री हुमायू दरभंगा जंकशन पहुंचे. रास्ते में ट्रेन में जांच करते टीम यहां आयी. जंकशन पर निरीक्षण के साथ ही दरभ्ंागा से गुजरने वाली प्रमुख गाडि़यों में अभियान चलाया गया. इसमें 216 यात्री बिना टिकट पकड़े गये. वहीं बिना बुक सामान के साथ सफर करते 200 यात्रियों को टीम ने धर दबोचा. इस अभियान में समस्तीपुर रेड स्क्वायर्ड के आइपी सिंह के अलावा आठ टीटी व दरभंगा जंकशन के सीटीटीआइ श्रीमोहन झा की अगुवाई में 12 टीटी व पांच आरपीएफ के जवान को लगाया गया था. डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव भी कर्मियों पर नजर रख रहे थे. श्री हुमायू ने बताया कि रेलवे की आय बढ़ाने तथा बेटिकट सफर करने वालों पर नकेल कसने के लिए यह अभियान चलाया गया है.
BREAKING NEWS
विशेष अभियान में 416 रेलयात्री धराये
डिप्टी सीसीएम के नेतृत्व में हुई टिकट जांच महकमा को 75 हजार की आय फोटो संख्या- 20परिचय- टिकट जांच करवाते डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायू साथ में डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव व अन्य दरभंगा. डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायू के नेतृत्व में गुरुवार को दरभ्ंागा जंकशन पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसमें 416 यात्री अवैध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement