कुशेश्वरस्थान. सात साल पूर्व कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर शिवगंगा घाट के सौंदर्यीकरण जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग से दी गयी राशि से चलाया जा रहा निर्माण कार्य आज भी आधा अधूरा पड़ा है. इस मद की राशि विभाग के खाते की शोभा बढ़ा रही है.
मालूम हो कि 2008 में स्थानीय शिवमंदिर व शिवगंगाघाट के सौंदर्यीकरण एवं सीढ़ी निर्माण के लिए पर्यटन विभाग से 30 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई थी. राशि प्राप्त होने के बाद तात्कालीन विधान पार्षद संजय झा ने ताम-झाम के साथ शिलान्यास कर योजना पर निर्माण कार्य शुरू किया. उसी साल सौंदर्यीकरण के नाम पर मंदिर परिसर के प्रागंण में ढलाई का काम शुरू किया गया. साथ ही शिवगंगाघाट के उत्तर सीढ़ी निर्माण का काम भी प्रारंभ किया गया, लेकिन सीढ़ी निर्माण का काम एजेंसी ने बीच में ही छोड़ दिया.
इधर चार माह पूर्व विभागीय अधिकारी अधूरे पड़े निर्माण कार्य की जांच की और पुन: इसका निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश एजेंसी को दिया. इसके बाद आनन-फानन में सीढ़ी का निर्माण काम जैसे-तैसे पूरा कर दिया गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने लिए पूर्वी बीडीओ अविनाश कुमार से संपर्क किया तो उन्हांेने बताया कि इस योजना की कोई जानकारी प्रखंड कार्यालय में नहीं है.