25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापंचायत से होगा फैसला

ग्रामीणों ने विद्यालय से चावल चोरी मामले पर जताया आक्रोश बेनीपुर. प्रखंड के कंथूडीह मध्य विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था एवं मध्याह्न भोजन चावल चोरी को लेकर ग्रामीणों एवं प्रधानाध्यापकों के बीच उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय पर ही एक महासभा का आयोजन किये जाने […]

ग्रामीणों ने विद्यालय से चावल चोरी मामले पर जताया आक्रोश बेनीपुर. प्रखंड के कंथूडीह मध्य विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था एवं मध्याह्न भोजन चावल चोरी को लेकर ग्रामीणों एवं प्रधानाध्यापकों के बीच उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय पर ही एक महासभा का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया है. ग्रामीण रत्ना झा, अमरनाथ मिश्र, रोहित झा, नंदन मिश्र, रविंद्र झा आदि दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोशित लहजे में कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी इसके प्रति उदासीन बन प्रधानाध्यापक को लूट की खुली छूट दे रखे हैं. ऐसे में अब ग्रामीण बच्चों के भविष्य को देखते हुए सामूहिक बैठक कर विद्यालय हित में समुचित निर्णय लेने को मजबूर है. ज्ञात हो कि विगत शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने विद्यालय के रसोइया के पति को मध्याह्न भोजन का चावल चुराते रंगे हाथों धर दबोचा था. चोर को ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के हवाले किया था. इसकी सूचना बीइओ को भी दिया पर विभाग द्वारा कोई समुचित पहल नहीं होते देख लगातार ग्रामीणों ने हो हंगामा कर विद्यालय का संचालन तीन दिनों तक बाधित रखा था. चौथे दिन गुरुवार को विद्यालय का संचालन सामान्य रूप से हुआ. अब इस मुद्दे पर ग्रामीण आक्रोशित है और सामूहिक बैठक कर पंचायत से इसका हल निकालना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें