22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी सीसीएम ने किया जंकशन का मुआयना

/रफोटो. परिचय: जंकशन का निरीक्षण करते डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायू एवं अन्य अधिकारी.साफ-सफाई बेहतर करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि,दरभंगा डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायू ने गुरुवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण किया. दोपहर में पहुंचे श्री हुमायू ने प्लेटफॉर्म एक का जायजा लेने के साथ ही फूड प्लाजा का भी मुआयना किया. इस दौरान गंदे फर्स को […]

/रफोटो. परिचय: जंकशन का निरीक्षण करते डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायू एवं अन्य अधिकारी.साफ-सफाई बेहतर करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि,दरभंगा डिप्टी सीसीएम एमएआइ हुमायू ने गुरुवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण किया. दोपहर में पहुंचे श्री हुमायू ने प्लेटफॉर्म एक का जायजा लेने के साथ ही फूड प्लाजा का भी मुआयना किया. इस दौरान गंदे फर्स को देख आपत्ति की. संचाालक को इसकी निरंतर सफाई करने को कहा. उन्होंने किचेन व शौचालय की भी पड़ताल की. जनता खाना की गुणवत्ता और बेहतर करने का निर्देश दिया. इसके डिब्बे पर ही जनता खाना से संबंधित जानकारी अंकित करने की व्यवस्था शीघ्र करने को कहा. इस क्रम में वे यूटीएस काउंटर का भी जायजा लिया. हॉट की काउंटर को देखा. इस दौरान काउंटर संख्या तीन पर कोई कर्मी नहीं था. इस बावत जानकारी लेने पर पता चला कि वे बगल के काउंटर पर टिकट रॉल में आयी समस्या दूर करने गये हैं. श्री हुमायू ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काम करने को कहा. इसके बाद बाहरी परिसर का मुआयना किया. पूछताछ कार्यालय को भी देखा. यात्री सुविधा से संबंधित अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की. इस दौरान डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, तनवीर अहमद, सीआरएस श्याम नंदन प्रसाद आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें