हनुमाननगर . विशनपुर थाना क्षेत्र के रूपौली पटोरी गांव के मध्य स्थित चौर में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इस गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ.
पुलिस ने सूचना मिलते ही फायरिंग में प्रयोग किये गये बंदुक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात रुपौली गांव के प्रवीण कुमार चौधरी का बोया हुआ फसल को करीब ग्यारह बजे रात में पटोरी के कामेश्वर चौधरी के पुत्र रंजन कुमार चौधरी के द्वारा अपने कुछ साथियों के ट्रैक्टर से जोतने की बात कही गयी है. इसकी जानकारी मिलते ही प्रवीण कुमार चौधरी के द्वारा तत्काल विशनपुर थाना पुलिस को सूचना दी गयी. इधर, प्रवीण के साथ ग्रामीण भी खेत पर पहुंचे. तब तक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी.
विशनपुर थानाध्यक्ष रुपक कुमार अंबुज ने बताया कि रंजन कुमार चौधरी के लाइसेंसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस व ट्रैक्टर को खदेड़ कर पकड़ लिया गया है. जब्त हथियार एवं गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.