कुशेश्वरस्थान . अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परवरिश योजना का प्रशिक्षण सेविकाओं को बुधवार को दिया गया. बाल विकास परियोजना सभा भवन में सीडीपीओ शोभा रानी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें सीओ हेमंत कुमार झा, बाल संरक्षण पदाधिकारी दिनेश कुमार साह, सीडीपीओ व सीआइ भास्कर कुमार मंडल ने बारी-बारी से परवरिश योजना के तहत योग्य लाभुकों के चयन, आवेदन पत्र भरने एवं जमा लेने के बारे में विस्तार से बताया.
साथ ही इस योजना के तहत अनाथ, बेसहारा बच्चो, एड्स पीडि़त तथा कुष्ट रोग से विकलांग को अपने-अपने पोषक क्षेत्र की गहन जांच कर चयन करने, बच्चे के साथ अभिभावकों का ज्वाइंट बैंक खाता खुलवाने, पंजी संधारण का आवेदन लेने की बात कही. वहीं लिये गये आवेदन को सात दिनों के अंदर परियोजना कार्यालय में जमा करने की बात कही. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी, राम शोभा देवी सहित अनेक सेविका उपस्थित थी.