दरभंगा . सीएम कॉलेज में सत्र 2014-15 के स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 12 फरवरी से प्रारंभ होगी. प्रधानाचार्य डा. शशि भूषण सिंह ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 12 व 16 फरवरी को होगी. डा. सिंह ने बताया कि परीक्षा में शामिल होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है, तथा इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना भी आवश्यक होगा. विवि प्रशासन के प्रति प्रयोग प्रदर्शकों ने जताया आभार दरभंगा .
लनामिवि के मारवाड़ी महाविद्यालय परिसर में प्रयोग प्रदर्शकों की बैठक डा. अवधेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से विवि के कुलपति, कुलसचिव सहित विवि प्रशासन द्वारा राज्यादेश व न्यायादेश को शत प्रतिशत अनुपालन के लिए अधिसूचना जारी करने पर आभार व्यक्त किया गया. सभा में विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें. आमोद नारायण सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए प्रयोग प्रदर्शकांे के बकाया का भुगतान कर न्यायादेश का पूर्णरुप से पालन करने की मांग रखी. इस अवसर पर सीएम साइंस से डा. कौशल किशोर ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, पीजी विभाग से डॉ बालबोध यादव, मारवाड़ी कॉलेज से डा. अमरेंद्र कुमार झा, विश्वम्भर चौधरी, यशवी प्रसाद, डॉ गोपीकांत मिश्रा आदि ने भाग लिया. टीइटी शिक्षक संघ की हुई बैठक दरभंगा.
नायक उच्च विद्यालय बहेड़ी के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय नव नियोजित टीइटी शिक्षक संघ की बैठक मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से अभिमन्यु सिंह को अध्यक्ष, गुंजन कुमार को संयोजक, रोहित राय को कोषाध्यक्ष, आभा कुमारी को सचिव, अभय कुमार राठौर को उपाध्यक्ष एवं कृष्ण कुमार कन्हैया व विश्वमोहन प्रताप सिंह को प्रवक्ता मनोनीत किया गया.