बिरौल. अनुमंडल क्षेत्र मेें गैस कनेक्शन के नाम पर कंज्यूमर से अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीण क्षेत्र के वितरक उपभोक्ताओं से एक गैस सिलिंडर के कनेक्शन के नाम पर 55 सौ से 6 हजार रुपये तक ले रहे हैं,जबकि यह नियम के विरुद्ध है.
प्रशासन भी इस सब बात को जानते हुए हाथ पर हाथ धर बैठा है. मालूम हो कि सुपौल बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गैस वितरक के बिचौलिये कंज्यूमर से एक गैस सिलिंडर,रेगुलेटर व चूल्हा लेने पर मोटी रकम ले रहे हैं. इसका विरोध स्थानीय स्तर पर हुआ पर प्रशासन कार्रवाई के नाप अभी तक खानापूरी ही कर रहा है.
स्थानीय उपभोक्ता अशोक झा ,शिबू झा आदि ने बताया कि इस गैस वितरक पर पदाधिकारी का नकेल नहीं है, इसलिए उपभोक्ताओं से मनमाना तरीके से अवैध उगाही हो रही है. इस मामले को लेकर स्थानीय अनुुमंडल निगरानी समिति के सदस्यों ने गैस वितरक के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिये तैयार है. राजकुमार सिंह, प्रमुख गणेश पासवान, रामविलास भारती,अबूल हयात सहित जनप्रतिनिधियांे ने बताया कि अगर प्रशासन गैस वितरकों पर नकेल नहीं कसेगी तो प्रदर्शन किया जायेगा. इस संबंध में विधायक डा. इजहार अहमद व कुशेश्वरस्थान विधायक शशिभूषण हजारी ने कहा कि यह मामला गंभीर है, गैस वितरक के बारे में शिकायत मिली है.
कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी. वहीं एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती ने कहा कि गैस वितरक के खिलाफ शिकायत मिली है,अनुश्रवण की बैठक में सभी अनुमंडल के गैस वितरक को बुलाया गया है. सदस्यों के आरोप को जांच की जायेगी. दोषी वितरक के विरूद्ध कठोर कार्रवायी की जायेगी.