दरभंगा . जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 100 से अधिक मामलों की सुनवाई की गयी. इसमें भूमि विवाद, इंदिरा आवास, भूमि अतिक्रमण, राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली, पेंशन योजना आदि से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की गयी. भयरीसराय मुहल्ला की अनीता देवी ने कहा कि वह अत्यंत गरीब महादलित परिवार की हैं. पिछले 20 वषार्ें से किसी तरह अपना जीवन निर्वाह करते आ रही हैं.
बावजूद उनके पास बसने के लिए कोई जमीन नही हैं. डीएम ने सदर सीओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बिरौल के महमुदा गांव के कमलेश पंडित की पत्नी अनीता देवी ने कहा कि उनके निजी जमीन को लाठी के बल पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं.
डीएम ने थानाध्यक्ष बिरौल को अविलंब उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी अपनी शिकायतें डीएम के समक्ष रखी. आयोजित जनता दरबार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रोगाम पदाधिकारी, महिला हेल्प लाईन, जिला परियोजना प्रबंधक, एलडीएम समेत अन्य मौजूद थे.