दरभंगा . जिला पुलिस ने बुधवार को शहर में विशेष अभियान चला कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर जिला पुलिस ने शहर में जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चला कर 143 वाहनों का जब्त किया.
जब्त किये वाहन चालकों से 70 हजार 5 सौ रुपया जुर्माना वसूल किया है वहीं एसएसपी ने जिलावासियों को सख्त हिदायत दी है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें. यातायात नियमों का पालन नहीं करनेवालों के विरुद्ध जिला पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.