बहेड़ी. विद्यालय के लिए जमीन नहीं और मंदिर के लिए जमीन. यह वाकया बधौनी गांव का है. जहां दो नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धांगर टोल एवं विशहरा स्थान के भवन निर्माण के लिए चिह्नित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण खाली नहीं होने को लेकर रुका हुआ है. उसी जमीन पर मंदिर बनाने की योजना को मूर्त रुप देने की कार्रवाई की जा रही है. गांव के राजेश राम सहित सैकड़ों लोगों ने सीओ कार्यालय में बुधवार को आवेदन देकर इस पर रोक लगाने तथा चिह्नित जमीन पर विद्यालय का दखल कब्जा कराने की मांग की है. गौरतलब है कि इन दोनों विद्यालय का भवन नहीं बनने के कारण सरकार के आदेश से इसे पास के मध्य विद्यालय बघौनी में शिफ्ट कर दिया गया. जहां एक ही परिसर में इन तीन विद्यालय के छात्रों की पढ़ाई के साथ साथ मध्याह्न भोजन की खिचड़ी भी पकती है. इन दोनों नवसृजित विद्यालय के भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध होने के डेढ़ साल बाद भी जमीन नही मिलने के कारण निर्माण कार्य रुका है.
विद्यालय को जमीन नही, मंदिर के लिए उपलब्ध
बहेड़ी. विद्यालय के लिए जमीन नहीं और मंदिर के लिए जमीन. यह वाकया बधौनी गांव का है. जहां दो नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धांगर टोल एवं विशहरा स्थान के भवन निर्माण के लिए चिह्नित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण खाली नहीं होने को लेकर रुका हुआ है. उसी जमीन पर मंदिर बनाने की योजना को मूर्त रुप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement