हायाघाट. अशोेक पेपर मिल से स्क्रैप निकालने को लेकर मंगलवार को मिल परिसर से लेकर होेरलपट्टी चौैक तक 15 दंडाधिकारी, दर्जनों पुलिस अधिकारी व पांच सौ से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है़ दिन भर पुलिस के अधिकारी व दंडाधिकारी अपने-अपने जगह पर मुस्तैदी से तैनात थे़.
पुलिस सूत्रोें के मुताबिक 28 जनवरी से स्क्रैप निकालने का काम शुरू किया जायेगा़ वहीं मिल सूत्रोें की माने तो ट्रक की व्यवस्था नहीं रहने के कारण स्क्रैप निकालने मेें कठिनाई होे रही है़ इधर पुलिस के चाक चौबंद व्यवस्था को देेखते हुए क्षेत्र में स्क्रैप निकालने को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है.
मौके पर दंडाधिकारी के रूप में हायाघाट बीडीओ उदय कुमार, सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बीइओ अनिल कुमार ठाकुर, बीएओ कमरे आलम, एमओ बासुदेव नारायण झा एवं एपीएम थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित दर्जनों दरोगा व इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी कैप कर रहे है़