देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे डेढ़ हजार श्रद्धालुढांढणवाली दादी के मंगलध्वज से पटा शहर फोटो संख्या- 26परिचय-मंगल कलश की तैयारी करती महिलाएं दरभंगा . ढांढणवाली दादीजी का दो दिवसीय 15वां अखिल भारतीय वसंतोत्सव को लेकर शहर भगवा झंटों से पट गया है. दरभंगा टावर से पोद्दार धर्मशाला, गुल्लोबाड़ा स्थित शक्तिधाम एवं बहुद्देश्यीय भवन के ईद-गिर्द ढांढणवाली दादी के निशान -झंडों में माहौल पूर्णत: भक्तिमय हो गया है. देश के विभिन्न प्रांतों- कोलकाता, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, गुवाहाटी के एक हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. एमआरएम रोड स्थित बजाज भवन में आयोजन समिति का मुख्य कार्यालय बनाया गया है, जहां आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार जालान, प्रधान महासचिव प्रो अशोक कुमार पोद्दार, विवेक बजाज, पंकज बजाज, सुशील जैन सहित दर्जनों दादी भक्त दिन-रात लगे हैं. शक्तिधाम में 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से सामूहिक मंगलपाठ से दो दिवसीय वसंतोत्सव का शुभारंभ होगा. शनिवार को शक्तिधाम को सजाने में दिनभर आयोजन समिति के लोग लगे रहे. दूसरी ओर मंगलपाठ के बाद शक्तिधाम से निकलनेवाले कलश यात्रा की तैयारी में आरती पोद्दार, उर्मिला बोहड़ा, मनीषा जसराजपुरिया, नीलम बजाज, बबिता बजाज, उमा पंसारी सहित दर्जनों महिलाएं लग थीं. कोलकाता के कैलाश चंद्र बजाज, प्रदीप बजाज के नेतृत्व में आये दर्जनों दादी भक्त आज दिनभर दोनों आयोजन स्थलों पर तैयारी का जायजा लेते रहे. 25 जनवरी को दोपहर दो बजे शक्तिधाम से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बहुद्देश्यीय भवन पहुुंचेगा. वहां 26 जनवरी को दोपहर एक बजे से होने वाले भजन संध्या के लिए वाराणसी की पुष्पा बनर्जी एवं कोलकाता के राजू मेहरा आ गये हैं.
मंगलपाठ से आज शुरू होगा राष्ट्रीय महोत्सव
देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे डेढ़ हजार श्रद्धालुढांढणवाली दादी के मंगलध्वज से पटा शहर फोटो संख्या- 26परिचय-मंगल कलश की तैयारी करती महिलाएं दरभंगा . ढांढणवाली दादीजी का दो दिवसीय 15वां अखिल भारतीय वसंतोत्सव को लेकर शहर भगवा झंटों से पट गया है. दरभंगा टावर से पोद्दार धर्मशाला, गुल्लोबाड़ा स्थित शक्तिधाम एवं बहुद्देश्यीय भवन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement