फोटो–24 परिचय- छात्र को पुरस्कार देते पूजा समितिदरभंगा . सार्वजनिक युवा पूजा समिति संघ पांता की ओर से आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में तेलहन गांव के वर्ग दशम का अमरजीत मंडल को प्रथम पुरस्कार के रुप में साइकिल मिलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पार्षद अध्यक्ष भोला सहनी एवं जिला युवा राजद के महा सचिव बबलू यादव ने पुरस्कार प्रदान किये. शनिवार को सार्वजनिक युवा पूजा समिति संघ पांता की ओर से आठवां क्वीज प्रतियोगिता 2015 के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुई. मौके पर जिला पर्षद अध्यक्ष भोला चौधरी ने कहा कि समाज के युवा वर्ग में यह एक अच्छी सोच है. इससे शिक्षित समाज का निर्माण होगा. बबलू यादव ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में तेजस्वी मस्तिष्क का निर्माण होता है. इस अवसर पर जिला पर्षद सदस्य संजीव कुमार शर्मा, रामबाबू चौपाल, सुनीतिरंजन दास ने भी संबोधित किया. समारोह से पहले आगंतुक अतिथियों को समिति द्वारा माला पहना सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में क्षेत्र के दर्जन से ज्यादा स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया. समारोह में संघ के अध्यक्ष दिलीप राम, सुभाष कुमार, रमण कुमार, विकास सचिव शिवशंकर चौपाल, कोषाध्यक्ष शिवचंद्र, व्यवस्थापक श्याम चौपाल, उप सचिव संजय व दिलावरपुर के मुखिया बच्चु सहनी आदि उपस्थित थे. मंच संचालन मनोज कुमार देव व विशेश्वर चौपाल ने किया.
पूजा समिति ने छात्रों को किया पुरस्कृत
फोटो–24 परिचय- छात्र को पुरस्कार देते पूजा समितिदरभंगा . सार्वजनिक युवा पूजा समिति संघ पांता की ओर से आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में तेलहन गांव के वर्ग दशम का अमरजीत मंडल को प्रथम पुरस्कार के रुप में साइकिल मिलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पार्षद अध्यक्ष भोला सहनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement