अलीनगर . ओपी परिसर अलीनगर में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय बेनीपुर द्वारा आयोजित कैम्प कोर्ट मंे कुल 81 लोगों ने 50-50 हजार रूपये का अपना बंधपत्र कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत कर जमानत लिया. ओपी से कुल 394 लोगों के विरुद्ध सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये निषेधात्मक कारवाई के तहत अनुमंडल कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा गया था जिनपर भादवि की धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया था. अनुमंडल कार्यालय से 101 लोगों ने पहले ही बंधपत्र भरकर जमानत ले लिया था लेकिन जनसुविधा के उददेश्य से ओपी में कैंप कोर्ट का सिलसिला शुरू किया गया है जो आगामी 24 जनवरी को भी लगाया जायगा. जमानत लेने के लिये शेष बचे लोग उसमें हाजिर हो सकेंगे. इस अवसर पर दंडाधिकारी ने बंधपत्र भरने वालों को संबोधित करते हुये कहा कि हर हाल मे शांति व्यवस्था और भाईचारा बनी रहे. अन्यथा प्रतिबंधित लोगों को सबसे पहले जवाबदेह होने के साथ दंडित होना पड़ेगा. इस अवसर पर ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार भी कार्य के निष्पादन में दंडाधिकारी को सहयोग दे रहे थे.
कोर्ट कैंप ने 81 लोगों ने भरा बंधपत्र
अलीनगर . ओपी परिसर अलीनगर में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय बेनीपुर द्वारा आयोजित कैम्प कोर्ट मंे कुल 81 लोगों ने 50-50 हजार रूपये का अपना बंधपत्र कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत कर जमानत लिया. ओपी से कुल 394 लोगों के विरुद्ध सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये निषेधात्मक कारवाई के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement