दरभंगा. मलेरिया कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा की बैठक शुक्रवार को लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में हुई. अध्यक्षता प्रमोद कुमार चौधरी ने की. इसमंे विभिन्न प्रखंडों के डीडीटी छिड़काव कर्मी सम्मिलित हुए. मौके पर वक्ताओं ने आगामी 28 जनवरी को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने का आहवान किया. जिला मंत्री गोपाल नारायण झा ने कहा कि अधिकांश डीडीटी छिड़काव कर्मी दलित व महादलित वर्ग के हैं. 1980 से यह कार्य कर रहे हैं. लेकिन आजतक इनकी मजदूरी 183 व 214 रुपये ही है. जबकि निजी मजदूर की दैनिक मजदूरी 300 रुपये हो गयी है. संघ कर्मियों को 350 रुपये व 500 रुपये के दर से भुगतान की मांग करती है. साथ ही जिला स्तर पर पैनल बनाकर स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में इनकी नियुक्ति की मांग करती है. मौके पर पटना यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय लिया गया. बैठक में नरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार राम, सुदर्शन झा, कन्हैया लाल पासवान, विवेकानंद सिंह, सूरज कुमार आदि प्रमुख थे.
पटना के आंदोलन को सफल बनाने का आहवान
दरभंगा. मलेरिया कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा की बैठक शुक्रवार को लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में हुई. अध्यक्षता प्रमोद कुमार चौधरी ने की. इसमंे विभिन्न प्रखंडों के डीडीटी छिड़काव कर्मी सम्मिलित हुए. मौके पर वक्ताओं ने आगामी 28 जनवरी को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने का आहवान किया. जिला मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement