24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरमरायी पीएचसी की व्यवस्था

तारडीह. चिकित्सक तथा कर्मचारियों के कमी के कारण प्रखंड में अवस्थित पीएचसी की व्यवस्था चरमरा गयी है. 14 पंचायतों के बीच सुदूर एकांत में बना एक मात्र यह पीएचसी में इन दिनों पदस्थापित चिकित्सक भी कम ही आते है और रात में ड्यूटी पर तैनाती आदेश के बाद भी नहीं आते. इससे सबसे ज्यादा मुश्किलों […]

तारडीह. चिकित्सक तथा कर्मचारियों के कमी के कारण प्रखंड में अवस्थित पीएचसी की व्यवस्था चरमरा गयी है. 14 पंचायतों के बीच सुदूर एकांत में बना एक मात्र यह पीएचसी में इन दिनों पदस्थापित चिकित्सक भी कम ही आते है और रात में ड्यूटी पर तैनाती आदेश के बाद भी नहीं आते. इससे सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना प्रसूति महिलाआंे तथा आकस्मिक रोग से प्रभावित मरीजों को करना पड़ता है. पीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ भी पदस्थापित हैं लेकिन रात में अस्पताल में रहना उचित नहीं समझती. वैसे दो-तीन चिकित्सक भी हैं जो देर-सबेर आते तो हैं पर रात में पीएचसी प्रभारी के जिम्मे छोड़ चले जाते हैं. सबसे अधिक परेशानी ऐसे समय में हो जाती है जब आपात मरीज, प्रसव के लिए आनेवाली महिला, थाना से रेफर इंजूरी रिपोर्ट वाली के स आ जाती है. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डा. नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि सारी सुविधाएं इस अस्पताल में है पर चिकित्सक क ी कमी है जो बहुत ही गंभीर है. उन्होंने कहा कि उनको कभी पल्स-पोलियो तो कभी सीएस कार्यालय तो कभी अन्य बैठक में जाना पड़ता है. साथ ही डेली फीडबैक, फिल्ड विजिट में रहने के कारण अस्पताल में एक भी चिकित्सक को 24 घंटे नहीं रहने पर इस तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वैसे समस्या का निदान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें