17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरामद नवजात गायब, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

बच्चे को बेच देने की आशंका बहेड़ी . जोरजा गांव के पास बसविट्टी से बरामद लावारिस नवजात गायब हो गया है. इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ज्ञातव्य हो कि गत 16 जनवरी को नवजात बरामद हुआ था. इसको लेकर पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली. चाईल्ड लाइन के प्रखंड कोऑर्डिनेटर […]

बच्चे को बेच देने की आशंका बहेड़ी . जोरजा गांव के पास बसविट्टी से बरामद लावारिस नवजात गायब हो गया है. इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ज्ञातव्य हो कि गत 16 जनवरी को नवजात बरामद हुआ था. इसको लेकर पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली. चाईल्ड लाइन के प्रखंड कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार के आवेदन पर पुलिस ने धारा 304 ए, 201 व 34 के तहत उस शिशु का लालन-पालन कर रहे दंपती अनिता देवी व अरुण महतो को नामजद किया है. मोबाइल टावर के पास बसविट्टी से बरामद हुए इस लड़के का लालन-पालन यही दंपती कर रहा था. सूचना मिलने पर श्री कुमार ने थाना को आवेदन देकर उसे चाइल्ड लाइन के हवाले करने की मांग की थी. ताकि उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी दरभंगा के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके. श्री कुमार को उस दंपती ने मोबाइल पर सूचना दी कि शिशु की मृत्यु हो गयी है. मौके पर पहुंचने पर शिशु को दफनाने व संस्कार करने का कोई सबूत नहीं मिलने पर उन्हांेने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. श्री कुमार के आवेदन के आलोक में छानबीन करने पर शिशु के मृत्यु से संबंधित कोई साक्ष्य पुलिस को भी नहीं मिला. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि आशंका है कि उस नवजात को दंपती ने बेच दिया है. उसकी बरामदगी के दिन से ही उसे गोद लेने के लिए कई लोग आतुर थे. पुलिस ने दोनों संभावनाओं की दिशा में अनुसंधान शुरु कर दिया है. हालांकि क्षेत्रवासियों में चर्चा है कि बरामदगी की सूचना पर पुलिस वहां पहंुची थी, परंतु विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की इसलिए यह स्थिति उत्पन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें