बहेड़ी . बाजार के पावर सब स्टेशन से महावीर चौक तक दो की जगह चार फेज बिजली की लाइन करने के लिए बेतरतीब ढंग से रेल पोल गाड़े जा रहे हैं. जिसके कारण बाजार में आवाजाही पर असर पड़ने के साथ साथ टू लेन की बनी पीडब्लूडी सड़क को फोर लेेन करने में भी कठिनाई आ सकती है. महावीर चौक से दरभंगा की ओर जाने वाली सड़क में सटा कर पोल गाड़े जा रहे है. यह पोल पीच में सटा कर नाला से पहले खड़ी कर दी गयी है. जिसकी अनुमति पीडब्लूडी से नहीं ली गयी है. पीडब्लूडी को भी इसे देखने की फुर्सत शायद नहीं है. जबकि सहरसा से कोसी के बलूआहा घाट पर बने पुल से होकर दरभंगा तक इसी होकर फोर लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव अंतिम दौर में हैं. इसका ठेका बजाज कंपनी ने ले रखा है. जिसे इस पावर सब स्टेशन में बाजार एवं खंगरैठा के अलावे दो और फीडर बनाने का काम मिला है. जबकि सड़क की चौड़ाई 70 से 75 फीट के बीच है. फिर भी सड़क के किनारे रेल पोल गाड़े जाने से यातायात के प्रभावित होने तथा इसके चौड़ी करण में भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.
बेतरतीब गाड़े जा रहे बिजली के पोल
बहेड़ी . बाजार के पावर सब स्टेशन से महावीर चौक तक दो की जगह चार फेज बिजली की लाइन करने के लिए बेतरतीब ढंग से रेल पोल गाड़े जा रहे हैं. जिसके कारण बाजार में आवाजाही पर असर पड़ने के साथ साथ टू लेन की बनी पीडब्लूडी सड़क को फोर लेेन करने में भी कठिनाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement