25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ग कक्ष की समस्या करेंगे दूर: गामी

विधायक ने की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकफोटो फारवाडेडपरिचय. बैठक करते विधायक अमरनाथ गामीहायाघाट. प्लस टू एलएम हाई स्कूल आनन्दपुर में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह विधायक अमरनाथ गामी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय में नामांकित 2357 बच्चों के लिए केवल नौ कक्ष होने […]

विधायक ने की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकफोटो फारवाडेडपरिचय. बैठक करते विधायक अमरनाथ गामीहायाघाट. प्लस टू एलएम हाई स्कूल आनन्दपुर में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह विधायक अमरनाथ गामी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय में नामांकित 2357 बच्चों के लिए केवल नौ कक्ष होने की बात बतायी़ ग्रामीणों ने बताया कि वर्ग कक्ष के अभाव में छात्रों को ठंड के इस मौसम में भी बरामदा व खुले आसमान में बैठना पड़ता है़ बैठने की समस्या के कारण अधिकांश छात्र हाजिरी बना घर चले जाते हैं़ अतिरिक्त वर्ग कक्ष की आवश्यकता को देखते हुए विधायक श्री गामी ने विभाग को लिखने की बात कही़ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खेल मैदान के पश्चिम भाग में क्षतिग्रस्त 4 कमरे के प्रयोगशाला भवन की मरम्मती करा कर वर्ग कक्ष चलाया जाय़ विधायक ने गुणवतापूर्ण शिक्षा, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को गंभीरता से लेने की नसीहत प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी को दी़ साथ ही शौचालय व पेयजल की व्यवस्था आधुनिक ढंग से करने का निर्णय लिया गया़ विद्यालय का पूर्ण विकास कर जिला में आदर्श स्थापित करने का संकल्प प्रबंध समिति के सदस्यों व विधायक श्री गामी ने लिया़ बैठक में मुखिया विजय पासवान, दाता सदस्य कृपाशंकर मिश्र, वरीय शिक्षक महेन्द्र झा, श्याम भगत, मनीष पासवान आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें