दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ देवनारायण झा ने मंगलवार को कई नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. प्रभारी कुलसचिव डॉ मनोरंजन कुमार दूबे के कुलाधिपति के आदेश से कुलसचिव पद पर नियुक्ति होने से खाली हुए समन्वयक महाविद्यालय विकास (सीसीडीसी) का पद खाली हो गया था. इसे देखते हुए कल्याणी संस्कृत महाविद्यालय, दीप के प्रधानाचार्य डॉ शिवलोचन झा को विवि का नया सीसीडीसी बनाया गया है. कुलसचिव डॉ दूबे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि धर्मशास्त्र विभाग के उपाचार्य व पूर्व कुलसचिव डॉ चौठी सदाय को विवि का कुलानुशासक बनाया गया है. सांख्यिकी पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र झा को विशेष पदाधिकारी परीक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. डॉ अवधेश चौधरी को भूसंपदा पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं इस पद पर कार्यरत डॉ उदय झा को अपने पैतृक महाविद्यालय में परावर्तित कर दिया गया है. मौखिक परीक्षा 17 को दरभंगा. लनामिवि के पीजी मैथिली विभाग में पीजी ओल्ड कोर्स 2014 की मौखिक परीक्षा 17 जनवरी को होगी. विभागाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा में विवि मैथिली विभाग, सीएम कॉलेज दरभंगा एवं आरके कॉलेज मधुबनी के परीक्षार्थी शामिल होंगे.
BREAKING NEWS
कैंपस… संस्कृत विवि में कई पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ देवनारायण झा ने मंगलवार को कई नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. प्रभारी कुलसचिव डॉ मनोरंजन कुमार दूबे के कुलाधिपति के आदेश से कुलसचिव पद पर नियुक्ति होने से खाली हुए समन्वयक महाविद्यालय विकास (सीसीडीसी) का पद खाली हो गया था. इसे देखते हुए कल्याणी संस्कृत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement