30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथिली के विकास पर विमर्श

तारडीह . किरण-मैथिली शोध संस्थान की वरिष्ठ सदस्य बलभद्र झा की अध्यक्षता में प्रकोष्ठ कार्यालय मंंे हुई. इसमंे आगामी योजना पर चर्चा के साथ ही संस्थान की गतिविधि क ो बढ़ाने व मैथिली भाषा साहित्य के विकास मंे भूमिका निभाने वाले अन्य संस्थान को पुरस्कृ त करने पर विचार हुआ. बैठक में कार्यालय सचिव केदार […]

तारडीह . किरण-मैथिली शोध संस्थान की वरिष्ठ सदस्य बलभद्र झा की अध्यक्षता में प्रकोष्ठ कार्यालय मंंे हुई. इसमंे आगामी योजना पर चर्चा के साथ ही संस्थान की गतिविधि क ो बढ़ाने व मैथिली भाषा साहित्य के विकास मंे भूमिका निभाने वाले अन्य संस्थान को पुरस्कृ त करने पर विचार हुआ. बैठक में कार्यालय सचिव केदार झा, श्रीकांत मंडल, शोभी मंडल, ब्रजविहारी मंडल के अलावे सधांशु झा प्रमुख थे.मनायी गयी स्वामी विवेकानंद जयंतीतारडीह . स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा सप्ताह के अवसर पर युवा विकास के ंद्र मधपुर के प्रांगण में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका पर चर्चा हुआ साथ ही स्वच्छता अभियान में महिलाओं की भूमिका पर भी चर्चा की गयी. चर्चा में नेहरु युवा केंद्र के दरभंगा के राष्ट्रीय युवा कोर, जिला युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा, युवा मंडल महिला मंडल के लोगों सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी भाग लिया. स्वच्छता अभियान मेंंे अग्रणी भूमिका निभानेवाले छात्र-छात्राएं सहित युवाओं को पुरस्कृ त करने का विचार रखा गया जिन्हंे 19 जनवरी युवा सप्ताह के समापन पर पुरस्कृ त किया जायेगा. इस अवसर पर राजेश मिश्र, अनुराधा झा, खुर्शीद आलम, शंकर प्रसाद, पूजा कुमारी के अलावे 15 लोेगों ने चर्चा व प्रतियोगिता में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें