Advertisement
रेल राज्यमंत्री के लौटते पुराने ट्रैक पर लौटी जंकशन की व्यवस्था
दरभंगा : रेल राज्यमंत्री के जाने के 24 घंटे के भीतर ही दरभंगा जंकशन की व्यवस्था पुरानी स्थिति में लौट आयी. स्टैंड संचालक ने मंडल रेल प्रबंधक के आदेश का खुल्लम-खुल्ला अवहेलना करते हुए पुराने स्थल पर गाड़ियां लगवा दीं. साइकिल स्टैंड को भी पुरानी जगह पर ले आये. लिहाजा जंकशन की खूबसूरती पर एकबार […]
दरभंगा : रेल राज्यमंत्री के जाने के 24 घंटे के भीतर ही दरभंगा जंकशन की व्यवस्था पुरानी स्थिति में लौट आयी. स्टैंड संचालक ने मंडल रेल प्रबंधक के आदेश का खुल्लम-खुल्ला अवहेलना करते हुए पुराने स्थल पर गाड़ियां लगवा दीं.
साइकिल स्टैंड को भी पुरानी जगह पर ले आये. लिहाजा जंकशन की खूबसूरती पर एकबार फिर धब्बा लग गया. हालांकि इसके लिए विभागीय कवायद चल रही है.
मंत्री मनोज सिन्हा के आगमन के मद्देनजर डीआरएम एके मल्लिक ने जंकशन के मुख्य भवन के सामने से टैक्सी स्टैंड को वहां से हटा कर साइकिल स्टैंड परिसर में इसे शिफ्ट करने का आदेश दिया. साथ ही साइकिल स्टैंड को पार्सल कार्यालय जानेवाले गेट के समीप गैलरी वाली जगह में स्थानांतरित करने को कहा. इसका अनुपालन भी हो गया. जंकशन परिसर का आकर्षण बढ़ गया.
दोनों मुख्य प्रवेश द्वार खाली रहने के कारण यात्राी भी राहत महसूस करने लगे, किंतु मंत्री के जाने के महज चंद घंटे बाद ही व्यवस्था पुराने र्ढे पर लौट आयी. दोनों स्टैंड पुरानी जगह पर वापस लौट आया. लिहाजा नजारा फिर से पुराना दिखने लगा. रविवार की रात में ही स्टैंड संचालक ने गाड़ियों को डीआरएम के आदेश को दरकिनार कर वापस लगवा दिया.
सूत्रों के अनुसार, इसको लेकर स्थानीय अधिकारियों ने पहल शुरू कर दी. संचालक कहना है कि टेंडर व आश्वासन के अनुरु प न तो उसे जगह मुहैया करायी गयी और न ही गेट की ही व्यवस्था की गयी है. इसलिए वह पुराने जगह पर काबिज हो गया.
इस बाबत आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है, डीआरएम के आदेश के अनुरूप ही व्यवस्था रहेगी. संचालक को अनुपालन के बाद अपनी समस्या लिखित रुप में संबंधित अधिकारी को देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement