22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने अभियंता के साथ किया क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण

फोटो फारवार्डेड ::::::::बिरौल . प्रखंड के पोखराम के समीप कोणी घाट पुल का निरीक्षण बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर, आरडब्लू के अधीक्षण अभियंता इंद्र भूषण, सहायक अभियंता सत्य प्रकाश और सहायक अभियंता ने किया. इस दौरान करीब 6 माह से क्षतिग्रस्त कोणीघाट पुल सरकारी पटल पर उतरते नहीं देख पूर्व विधायक मोहन चौधरी सहित ग्रामीणो नें […]

फोटो फारवार्डेड ::::::::बिरौल . प्रखंड के पोखराम के समीप कोणी घाट पुल का निरीक्षण बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर, आरडब्लू के अधीक्षण अभियंता इंद्र भूषण, सहायक अभियंता सत्य प्रकाश और सहायक अभियंता ने किया. इस दौरान करीब 6 माह से क्षतिग्रस्त कोणीघाट पुल सरकारी पटल पर उतरते नहीं देख पूर्व विधायक मोहन चौधरी सहित ग्रामीणो नें नाराजगी जाहिर की. मौके पर उपस्थित इंजीनियरों ने इस पुल का डीपीआर तीन दिनों के अंदर बनाकर सरकार को भेजने की बात कही. इधर सिसौनी और हावीडीह मुख्य सड़क पर से सीपीडब्लू के एजेंसी के द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर मरम्मत किये बिना 22लाख 19 हजार राशि की निकासी किये जाने के मामले का खुलासा हुआ. विधायक श्री ठाकुर ने इस बड़ी राशि की बंदरबांट का मुद्दा विधान सभा में उठाया था. इस पर विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इस सड़क को अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार ने जांच करवायी. इसमें बिना कार्य किये इतनी मोटी राशि की निकासी का फर्जीवाड़ा पर सरकार स्तर पर लिखा गया है. बताते चलें कि इस मद में मरम्मत के नाम पर सरकार की ओर से 44 लाख दिया गया है. विधायक श्री ठाकुर ने इस फर्जीवाड़ा में संलिप्त इंजीनियर और संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग सरकार से की है. इधर पोखराम और सर्दी एवं तालीपुर सीतवाही के बीच पुल का डीपीआर तीन दिनों के अंदर बनाने को कहा गया है. इस मौके पर पूर्व विधायक मोहन चौधरी , प्रमुख गणेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष राजीव चौधरी, विश्वम्भर चौधरी, उमेश चौधरी, बीर बहादुर चौधरी, गिरीश चौधरी, माधव चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें