गौड़ाबौराम. डीएम कुमार रवि के आदेश पर बीडीओ खुर्शीद आलम ने दो लाइसेंसी खाद बीज भंडार का स्थल जांच की. बीडीओ श्री आलम ने बताया कि बौराम पंचायत स्थित विकास खाद बीज भंडार एवं नरेश खाद बीज भंडार का जांच की गयी. जांच के दौरान संचालक विकास कुमार उपस्थित नहीं था तथा यूरिया खाद नहीं पाया गया. किसानों से पूछे जाने पर यूरिया निर्धारित मूल्य 330 के बदले 350 रुपये में देने की बात कही. वहीं नरेश खाद बीज भंडार पर भी संचालक के बदले निजी नौकर था. वहां भी यूरिया खत्म पाया गया. किसान से पूछे जाने पर कोई किसान क्या मूल्य में यूरिया बेचा गया, नहीं बताया. दोनों से भंडार पंजी की मांग की गयी है तथा मामले में डीएम को जांच प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. 1030 का छीनेगा कार्ड गौड़ाबौराम. खाद सुरक्षा योजना के तहत सरकारी, गैर सरकारी जमींदारों को लाभ लेने वाले कुल एक हजार 30 लोगों की सूची सीओ चंद्रशेखर सिंह ने एसडीओ कार्यालय में जमा किया है. सीओ ने बताया कि एसडीओ के आदेश का लोगों द्वारा कार्ड नहीं जमा करने पर कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ ने की खाद दुकानों की जांच
गौड़ाबौराम. डीएम कुमार रवि के आदेश पर बीडीओ खुर्शीद आलम ने दो लाइसेंसी खाद बीज भंडार का स्थल जांच की. बीडीओ श्री आलम ने बताया कि बौराम पंचायत स्थित विकास खाद बीज भंडार एवं नरेश खाद बीज भंडार का जांच की गयी. जांच के दौरान संचालक विकास कुमार उपस्थित नहीं था तथा यूरिया खाद नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement