20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाइ-फाइ के चार और उपकरण उपलब्ध

दुरुपयोग रोकने के लिए करनी होगी व्यवस्था दरभंगा . दरभंगा जंकशन को वाइ-फाइ सुविधा से पूरी तरह लैस करने के लिए चार और उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है. विभाग इसे लगाने की तैयारी में जुटा है. एक उपकरण काम कर रहा है. हालांकि इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए महकमा को विशेष प्रबंध करना […]

दुरुपयोग रोकने के लिए करनी होगी व्यवस्था दरभंगा . दरभंगा जंकशन को वाइ-फाइ सुविधा से पूरी तरह लैस करने के लिए चार और उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है. विभाग इसे लगाने की तैयारी में जुटा है. एक उपकरण काम कर रहा है. हालांकि इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए महकमा को विशेष प्रबंध करना होगा. सनद रहे कि गत 11 जनवरी को रेल राज्यमंत्री के आगमन पर इस सुविधा को बहाल कर दी गयी. उल्लेखनीय है कि रेल बजट में सभी ए-वन दर्जा प्राप्त स्टेशनों पर वाइ-फाइ सुविधा चालू करने की घोषणा की गयी थी. इसी आलोक में दरभंगा जंकशन में इसे शुरू किया गया है. एक उपकरण काम करने लगा है. चार और उपकरण लगाया जा रहा है. इन सभी के चालू हो जाने पर पूरा स्टेशन परिसर वाइ-फाइ नेटवर्क के रेंज में आ जायेगा. इधर टेलीकम्युनिकेशन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके दुरुपयोग का खतरा है. इसे रोकने के लिए खास व्यवस्था करनी होगी. इस सुविधा के लागू करने के पीछे रेलवे की सोच है कि स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों के सक्षम मोबाइल व लैपटॉप से वाइ-फाइ जुड़ जायेगा. इसके माध्यम से वे ट्रेनों के आवागमन आरक्षण आदि की जानकारी सहजता से ले पायेंगे. इसके लिए यात्रियों को कोई खर्च भी नहीं होगा. पूछताछ कार्यालय व आरक्षण इन्क्वायरी का लोड भी कम होगा. लेकिन इसके माध्यम से पोर्न साइट सरीखे वेबसाइट का दुरुपयोग हो सकता है. इसके लिए फायर वाल प्रोटेक्सन की व्यवस्था करनी होगी. इस सॉफ्टवेयर को लोड कर देने के बाद आपत्तिजनक और अनुपयोगी साइट रेलवे के वाइ-फाइ से नहीं खुलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें