दरभंगा. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रथ निकाल कर पार्टी का संदेश गांवों तक पहुंचाएगा. जिलाध्यक्ष मो अबू शहमा के नेतृत्व में निकलनेवाले रथ को 11 जनवरी को पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद कुमार चौधरी झंडा दिखाकर विदा करेंगे. जयंती पर याद किये गये गुलाम सरवर दरभंगा.
राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में अललपट्टी में पूर्व विधान सभाध्यक्ष गुलाम सरवर की जयंती उर्दू दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुलाम सरवर भारतीय भाषाओं के विकास के प्रबल पक्षधर थे. वे हमेशा वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते रहे. बैठक में प्रकाश कुमार ज्योति, राशिद जमाल, गुलाम हुसैन चीना, सुवंश यादव, विष्णुचंद्र पप्पू, सुभाष महतो, रहमत अली, राज किशोर पासवान, दिनेश मंडल आदि ने विचार व्यक्त किये.