बहादुरपुर. टीइटी पास अभ्यर्थियों के लिए अंतिम नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत अभ्यर्थियों के आवेदन लिये जा रहे हैं. प्रखंड नियोजन इकाई प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार डाक व हाथों हाथ आवेदन ले रही है. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन पर दो काउंटरों लगाये गये हैं.
शनिवार तक विभिन्न विषयों में कुल 635 आवेदन प्राप्त किये गये हैं. बीइओ उमेश राय ने बताया कि प्रखंड शिक्षक में 1 से 5 में 48 एवं 6 से 8 में 23 रिक्तियां है.
साथ ही 17 पंचायतों में विभिन्न विद्यालयों में 55 रिक्तियां हैं. उन्होंने बताया कि उर्दू अभ्यर्थियों का आवेदन ली जा रही है, परंतु प्रखंड को रिक्तियां प्राप्त नहीं हो सकी है. प्रखंड शिक्षकों की रिक्तियां इस प्रकार है. 1 से 5 में 48 तथा 6 से 8 में हिंदी में 8, उर्दू में 2, अंग्रजी में 2, संस्कृत में 5 व गणित विज्ञान में 6 रिक्तियां है. सामाजिक विज्ञान में एक भी रिक्तियां नहीं है. मालूम हो कि नियोजन के लिए 22 दिसंबर से 21 जनवरी 2015 तक ही आवेदन प्राप्त की जाएगी.