दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया मलैय पट्टी गांव निवासी सुधीर कु मार झा की पत्नी हीरा झा के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से एटीएम द्वारा अवैध निकासी कर ली गई. जानकारी के अनुसार हीरा झा शुक्र वार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक स्थित पीएनबी के एटीएम से 5 हजार रुपया निकासी की.
रुपये के निकासी के बाद एटीएम से निकासी की रसीद नहीं निकली. रसीद नहीं मिलने पर महिला ने एटीएम में खड़े एक व्यक्ति से पूछा तो उसने कहा कि आप अपना एटीएम कार्ड दीजिए रसीद मैं निकाल देता हूं. इसी क्रम में अज्ञात व्यक्ति ने महिला के एटीएम कार्ड बदल कर दुसरा एटीएम कार्ड उसे दे दिया. घंटो बाद किसी दूसरे एटीएम से 17 हजार 6 सौ रुपया निकासी की सूचना महिला के मोबाइल पर आइ तो महिला ने अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो कार्ड बदला हुआ था. अज्ञात व्यक्ति ने महिला से एटीएम कार्ड बदल अवैध रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में हीरा झा ने लहेरियासराय थाना मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.