राशि नहीं मिलने से अभिभावकों में क्षोभ फोटो संख्या- 16परिचय- मब्बी बेलौना स्कूल में बच्चों को राशि देते प्रमुख प्रमुख व अन्य. सदर, दरभंगा. प्रखंड क्षेत्र के मखनाही संकुलाधीन कई विद्यालयों में गुरुवार को बच्चों के बीच पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि बांटी गयी. विभिन्न स्कूलों में राशि की कमी के कारण सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को उक्त राशि से वंचित रहना पड़ा. वंचित बच्चों के अभिभावकों में इस बात को लेकर आक्रोश है. गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय मब्बी बेलौना में प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. इस दौरान वर्ग एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं के बीच दो लाख छह हजार 700 रुपये नकद उपलब्ध कराये गये. वहीं विद्यालय के तीन से पांच तक की 106 छात्रा को राशि के अभाव में वंचित रहना पड़ा. शीशो पश्चिमी प्रावि उर्दू में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य शमशे आलम खां के नेतृत्व में 151 बच्चों को एक लाख 65 हजार 900 रुपये नकद उपलब्ध कराये गये. इधर माधोपुर मवि में भी स्कूली बच्चों के बीच उक्त राशि का वितरण कराया गया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मब्बी के छूटे बच्चों को गुरुवार को प्रमुख सियाराम पासवान की उपस्थिति में राशि का वितरण किया गया. मौके पर स्थानीय मुखिया मदन कुमार मंडल सहित मब्बी पुलिस मौजूद थी.
कई स्कूलों में बंटी पोशाक राशि
राशि नहीं मिलने से अभिभावकों में क्षोभ फोटो संख्या- 16परिचय- मब्बी बेलौना स्कूल में बच्चों को राशि देते प्रमुख प्रमुख व अन्य. सदर, दरभंगा. प्रखंड क्षेत्र के मखनाही संकुलाधीन कई विद्यालयों में गुरुवार को बच्चों के बीच पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि बांटी गयी. विभिन्न स्कूलों में राशि की कमी के कारण सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement