25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाले में टेंपो दुर्घटना में एक मरा, कई जख्मी

कमतौल /जाले. जोगियारा-सोनदही सड़क पर सहसपुर गांव के समीप बुधवार को जाले से पुपरी की ओर जा रही एक टेंपो पलट गयी़ जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. वही कई लोग जख्मी हो गये़ सूचना पाकर मौके पर पहुंची जाले थाना की पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया एवं शव को पोस्टमार्टम के […]

कमतौल /जाले. जोगियारा-सोनदही सड़क पर सहसपुर गांव के समीप बुधवार को जाले से पुपरी की ओर जा रही एक टेंपो पलट गयी़ जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. वही कई लोग जख्मी हो गये़ सूचना पाकर मौके पर पहुंची जाले थाना की पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जब्त टेंपो का नंबर बीआर 07 सी 9173 बताया गया है. जबकि मरने वाले की पहचान राढ़ी सौरिया निवासी सत्य नारायण ठाकुर के रूप में हुई है़ जख्मी होने वाले में मृत की पुत्रवधू किशोरी देवी, पौत्र मुरारी कुमार एवं राढी गांव की सोनी कुमारी शामिल है. प्र्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक अपने पुत्रवधू को पहुंचाने पुपरी जा रहा था़ रिजर्व टेंपो में एक ही परिवार के कई लोग सवार थे़ अचानक सड़क किनारे टेंपो पलट गयी़ पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद जख्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा सका था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें