दरभंगा: सरकार द्वारा आयोजित पेंटावेलेंट टीकाकरण के तहत दरभंगा में 7 जनवरी से मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा. टीका सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया जायेगा. उपयरुक्त जानकारी देते हुए सिविल सजर्न डॉ सदय कुमर चौधरी ने बताया कि पेंटावेलेंट टीका बच्चों को 5 घातक रोग गलाघोंटु, […]
दरभंगा: सरकार द्वारा आयोजित पेंटावेलेंट टीकाकरण के तहत दरभंगा में 7 जनवरी से मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा. टीका सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया जायेगा.
उपयरुक्त जानकारी देते हुए सिविल सजर्न डॉ सदय कुमर चौधरी ने बताया कि पेंटावेलेंट टीका बच्चों को 5 घातक रोग गलाघोंटु, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी और हिमेफिलिस इंफ्लूएंजा टाइप बी से बचाव करता है. उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलों में डीपीटी और हेपेटाइटिस बी का नियमित टीकाकरण पहले से ही चल रहा है.
अब इसमें पेंटावेलेंट टीका शामिल किया गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ महादेव कुमार ने बताया कि यह टीका हिमेफिलिस इंफ्लूएंजा टाइप बी(हिब) से होने वाले गंभीर रोग निमोनिया, मैनिंजाइटिस सेप्टिसेमिया, एपिग्लोटाइटिस और सेप्टिक आर्थराइटिस आदि का रोकथाम करता है. उन्होंने बताया कि जन्म के 24 घंटे के भीतर दी जानेवाली हेपेटाइटिस बी खुराक पहले की तरह जारी रहेगा. मौके पर डीपीओ नंद कुमार, डीपीआरओ आनंद कुमार, डॉ सेबित प्रधान, डॉ आर कुमार, डॉ केके मिश्र आदि उपस्थित थे.
यहां होगा टीकाकरण
सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुफ्त में टीकाकरण का कार्य बुधवार तथा शुक्रवार को किया जायेगा. विशेष परिस्थिति में अन्य दिनों में भी टीकाकरण किया जायेगा. जिले के मेडिकल ऑफिसर, सीडीपीओ, एएनएम, आशा तथा सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.