22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदतमंदों ने निकाला जुलूसे मोहम्मदी

पारंपरिक हर्षोल्लास से मना ईद मिलादुन्नवी फोटो संख्या- 02 से 05परिचय- जुलूस में शामिल लोग दरभ्ंागा. ईद मिलादुन्नवी के मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके एवं पूरे उत्साह के साथ मनाया. इस मौके पर सैकड़ों अकीदतमंदों ने ज्यारत की. इस मौके पर विभिन्न मुहल्लों से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया. अंजुमन कारवां ए […]

पारंपरिक हर्षोल्लास से मना ईद मिलादुन्नवी फोटो संख्या- 02 से 05परिचय- जुलूस में शामिल लोग दरभ्ंागा. ईद मिलादुन्नवी के मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके एवं पूरे उत्साह के साथ मनाया. इस मौके पर सैकड़ों अकीदतमंदों ने ज्यारत की. इस मौके पर विभिन्न मुहल्लों से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया. अंजुमन कारवां ए मिल्लत के सदस्यों के नेतृत्व में किलाघाट स्थित मदरसा हमिदिया पहुंचने वाले जुलूसों का स्वागत किया. इस क्रम में खान चौक, शाहगंज, बंता, असगांव, कटहलबाड़ी, रहमगंज, मौलागंज आदि मुहल्ले से युवक व बच्चे जुलूस में हाथों में झंडे लेकर मुख्य मार्ग होते हुए मदरसा हमिदिया पहुंचे. इसके बाद ओलामा की तकरीर व सलाम दुआ के साथ जलसे का समापन हुआ. इस मौके पर कारवां के सचिव हैदर गनी खान, हैदर खान, अब्दुस्सलाम खां, एजाज बारिस, आरजू रहमानी आदि मौजूद थे. सदर प्रतिनिधि के मुताबिक लोआम डिहटोला से रविवार की सुबह 9 बजे जुलूस निकाला जो इमामबाड़ा होते हुए मदरसा जामियां इस्लामियां के मैनाक तक पहुंची. पुन: मदरसा से वापस लौटते हुए इमामबाड़ा पहुंचने के बाद ओलामा की तकरीर हुई. फिर दुआ सलाम हुई. इस मौके पर मुफ्ति, अब्बुल कुद्देस, अली सिद्दिकी, मौलाना कमरूद्दीन रिजवी, मौलाना तौकीर, मौलाना एकसान ने कयादत की. इस मौके पर मौलाना अकबर नेजामी, मो गुलाब, मो हुसैन, मो ताहीर, मो मंसूर, मो अरमान, मो इरसाद, मो अयूब, मो हनीफ आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें