अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को ईद मिलादुन्नवी परंपरागत तरीका से पूरे उत्साह व शांति के वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर श्यामपुर गांव स्थित खानकाह चिश्तिया में नक्सपा-ए-रसूल(स) का सैकड़ों अकीदतमंदों ने ज्यादातर किया. अलीनगर में फैजाने मदीना कमेटी की ओर से निकाल गया जुलूसे मुहम्मदी, श्यामपुर तथा इमामगंज के जुलूसों के साथ मिलकर पिरहौली एवं सहजौली गांव होते हुए अलीनगर हाट मैदान में लौटकर सभा में तब्दील हो गया जिसे संबोधित करते हुए मौलाना असलम बरकाती ने कहा हजरत मुहम्मद दुनिया भर के लिए रहमत बनकर आये. उन्होंने अपनी खूबसूरत हिकमत से समाज में फैले बुराईयों को मिटाया. उनसे पहले जन्म देने पर लड़कियों को जिंदा दफन कर दिया जाता था, मां-बहन और पत्नी के रिश्तों में कोई अंतर नहीं समझा जाता था. हर एक कबीले के अपने-अपने खुदा होते थे. शक्तिशालियों का जुल्म कमजोर वर्ग के लोगों पर होता था लेकिन उनकी आमद से बुराइयां खत्म हुई और अच्छाइयां फैली. मौलाना जमीन अख्तर एवं कारी मो आरिफ ने भी सभा को संबोधित किया जबकि मो अब्दुर्रहमान ने नातशरीफ पेश करके लोगों को मंत्रमुग्ध किया. बाद में सालातोसलाम व फातिहाख्वानी के बाद सभा संपन्न हुआ और लंगर बांटा गया. जुलूसों का नेतृत्व वसीम अख्तर रिजवान आलम, मुजाहिद फरीदी तबरेज कैसी, असगर अली, इसराईल सिद्दीकी, शौकत अली, जन्नत अंसारी, नूरऐन, दिलनवाज आलम, लालबा एवं मो अब्बास आदि कर रहे थे. ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार सदलबल जुलूस के साथ चल रहे थे.
उत्साह व शांति के साथ मना मिलादुन्नवी
अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को ईद मिलादुन्नवी परंपरागत तरीका से पूरे उत्साह व शांति के वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर श्यामपुर गांव स्थित खानकाह चिश्तिया में नक्सपा-ए-रसूल(स) का सैकड़ों अकीदतमंदों ने ज्यादातर किया. अलीनगर में फैजाने मदीना कमेटी की ओर से निकाल गया जुलूसे मुहम्मदी, श्यामपुर तथा इमामगंज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement