दरभंगा. चंद्रधारी संग्रहालय और लक्ष्मेश्वर सिंह संग्रहालय परिसर के सौंदर्यीकरण की दिशा में पहल शुरू की गयी है. इसके विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर शनिवार को डीएम कुमार रवि ने संग्रहालय परिसर का मुआयना कर बृहत डीपीआर बनाने के लिए डुडा के कार्यपालक अभियंता को कहा है.
शनिवार को विपरीत मौसम के बावजूद डीएम कुमार रवि, डीडीसी विवेकानंद झा, नगर आयुक्त महेंद्र कुमार, डुडा के कार्यपालक अभियंता, दोनों संग्रहालयाध्यक्ष के साथ परिसर पहुंचकर मुआयना किया. निरीक्षण के बाद डीएम श्री रवि ने बताया कि परिसर में बद पड़े फव्वारा को चालू करने का निर्देश दिया गया है. परिसर में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण 70 लाख की लागत से कराया जायेगा. लक्ष्मेश्वर सिंह संग्रहालय के नये भवन का निर्माण और पुराने की मरम्मत का भी प्रस्ताव है.
संबंधित विभाग के अधिकारी को भवन निर्माण का डीपीआर बनाने को कहा गया है. इसके साथ-साथ समूचे परिसर को एक करने की योजना पर भी काम होगा. उन्होंने कहा कि शहर में चिल्ड्रेन पार्क की जरूरत है, इसके निर्माण से यह कमी पूरी हो जायेगी.