मुखियों ने किया बैठक का बहिष्कार वार्डसभा में मनमानी करने का मुखिया पर आरोप फोटो- बेनीपुर. वार्डसभा में पंचायत समिति की सहभागिता नहीं होने को लेकर असंतुष्ट सदस्यों ने जमकर हंगामा मचाया. वहीं मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों के बीच हाथापाई की नौबत आयी, जिसपर प्रखंड के सभी मुखिया सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. बैठक में एक भी प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. शनिवार को कर्पूरी सभाभवन में आयोजित पंचायत समिति की विशेष बैठक सदस्यों के आपसी हंगामे की भेंट चढ़ गयी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मनरेगा योजना के वर्ष 2014-15 के कार्ययोजना के तहत विगत 24 दिसंबर को आयोजित वार्ड सभा में लिये गये प्रस्तावों पर विशेष चर्चा तथा उसकी अनुमोदन के लिए उक्त विशेष बैठक बुलायी गयी थी. बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम विधान पार्षद मिश्री लाल यादव ने सरकार की मंशा एवं बैठक की उद्देश्य पर प्रकाश दिया. उसके बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार राज, मो कुद्दुस, हरि लाल यादव, विजय प्रकाश ने विगत 24 दिसंबर को आयोजित वार्डसभा को महज खानापूरी बताते हुए कहा कि मुखिया की मनमानी के आधार र योजना का चयन किया गया. इसे पास नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए वोटिंग करा लिया जाये, जिसका विरोध करते हुए मुखिया कमल नारायण झा, आशा कांति, झमेली महतो आदि ने विरोध किया और बात बिगड़ते देख सभी मुखिया बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये. जिसके कारण एक भी योजना का प्रस्ताव पारित नहीं किया जा सका. बैठक में बीडीओ, पीओ उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पंस व मुखिया में हाथापाई
मुखियों ने किया बैठक का बहिष्कार वार्डसभा में मनमानी करने का मुखिया पर आरोप फोटो- बेनीपुर. वार्डसभा में पंचायत समिति की सहभागिता नहीं होने को लेकर असंतुष्ट सदस्यों ने जमकर हंगामा मचाया. वहीं मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों के बीच हाथापाई की नौबत आयी, जिसपर प्रखंड के सभी मुखिया सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement