केवटी. ननौरा गांव के सुभाष साहु की पत्नी अंजीला देवी (25)की मौत बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी. घटना के बाद से उसकी सास, पति घर छोड़कर फरार बताये जाते हैं. इधर अंजीला की मां ने स्थानीय थाने में उसके पति व सास के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने अंजीला की सास प्रमिला देवी, पति सुभाष साहु सहित सुभाष की भाभी को नामजद करते हुए कहा है कि इनलोगों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या कर दी है और फरार हो गये हैं. सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. इधर घटना के बाबत ग्रामीणों ने अंजीला के माता-पिता को गुरुवार की सुबह सूचना दी. तब मधुबनी जिला के विस्फी थाना से उसकी मां वीणा देवी अपनी पुत्री संगीता के साथ ननौरा गांव पहुंची और थाने में मामला दर्ज कराया. मासूम को पता नहीं है कि उसकी मां अब दुनिया में नहींदहेज के लिए मार दी गयी अंजीला का तीन वर्षीय पुत्र रमण आंगन में ही खेल रहा है. उसे एहसास तक नहीं कि अब उसकी मां कभी वापस नहीं आयेगी. नये साल के पहले दिन उसे यह सदमा जीवन भर के लिए उसके पिता ने दिया है. बार-बार वह मां के शव के पास जाकर दूध की मांग कर रहा था. इसे देखकर आसपास खड़े लोग अपने आंखों की आंसू रोक नहीं पा रहे थे.
BREAKING NEWS
दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी
केवटी. ननौरा गांव के सुभाष साहु की पत्नी अंजीला देवी (25)की मौत बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी. घटना के बाद से उसकी सास, पति घर छोड़कर फरार बताये जाते हैं. इधर अंजीला की मां ने स्थानीय थाने में उसके पति व सास के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement