दरभंग. मवि शुभंकरपुर संकुलाधीन 9 विद्यालयों के 2064 छात्रों को बुधवार को छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. इन छात्र-छात्राओं के बीच 19 लाख 74 हजार 6 सौ रुपये वितरित किये गये. सभी विद्यालयों का अनुश्रवण संकुल समन्वयक दिग्विजय नारायण एवं बीआरपी फिरोज आलम लगातार करते रहे.
कई स्कूलों पर नगर बीइओ छठू यादव ने वितरण कार्यक्रम का मुआयना किया. संगीत अभ्यर्थियों की बैठक दरभंगा. कला साधन संघर्ष समिति की बैठक में बुधवार को शिक्षक नियोजन में संगीत अभ्यर्थियों को वंचित करने का मुद्दा उठा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 जनवरी को पटना में इस मुद्दे पर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. शिक्षामंत्री का फूंका पुतला दरभंगा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को नाका 5 पर बिहार सरकार के शोषण नीति के विरोध में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. इंटर के फीस में बढ़ोतरी आदि को लेकर इस कार्यक्रम में जिला संयोजक सहित गौरव सिंह, अंकित आनंद, मंटू कुमार मौजूद थे.