गौड़ाबौराम. लोक संवेदना अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुई. इसमें उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए बीडीओ ने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारी सेवक का मुख्य कर्त्तव्य लोक सेवा है. जनता की सेवा उनके साथ शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार करें. उनकी समस्याओं के प्रति सहानुभूति तथा संवेदना प्रकट करना होगा एवं उन समस्याओं के निष्पादन के लए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा, प्रत्येक लोक सेवक का प्राथमिक कर्त्तव्य है. जन सामान्य के साथ उपेक्षित व्यवहार, कार्यालय में आने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम सम्मानजनक तरीके से बैठना, आगंतुक को पानी पिलाने, आगंतुक की क्या समस्या है, धैर्यपूर्वक शिकायत जनप्रतिनिधि करते रहते हैं कि कर्मी अच्छा से व्यवहार नहीं करते है उनके साथ यह व्यवहार नहीं करें. जब जनप्रतिनिधि आपके कार्यालय में आते हैं तो आप खड़े होकर उनके प्रति सौजन्यता प्रकट करें तथा स्वागत करें. साथ ही जाते समय उनके प्रति सम्मानपूर्वक विदा करें. जनप्रतिनिधियों के लिए बैठने के लिए समुचित व्यवस्था हो, जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी जानेवाली समस्या को त्वरित निष्पादन के लिए प्रयास करें. यदि जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखित रूप से किसी समस्या का निदान के लिए आवेदन देते हैं तो कार्रवाई के बाद उन्हें हमने क्या निदान किया उसका लिखित जांच रिपोर्ट की छायाप्रति दें सहित जानकारी बीडीओ ने दी. प्रशिक्षण में सीडीपीओ पूनम कुमारी, सीआरसी कैलाश मिश्र, मदन झा, प्रेमचंद्र झा, बीआरपी मो हसनैन, सीआरसी मो रहमतुल्लाह, कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा, मो अब्दुल सईद, मनरेगा पीओ सहित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
गौड़ाबौराम. लोक संवेदना अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुई. इसमें उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए बीडीओ ने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारी सेवक का मुख्य कर्त्तव्य लोक सेवा है. जनता की सेवा उनके साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement