Advertisement
1.18 लाख छात्र लाभ से होंगे वंचित
दरभंगा : जिले के एक लाख 18 हजार बच्चों को इस बार पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलेगी. विभाग के द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर बनायी गयी सूची के अनुसार इस जिले के कुल नामांकित 7 लाख 69 हजार बच्चों में 5 लाख 51 हजार 345 बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति का […]
दरभंगा : जिले के एक लाख 18 हजार बच्चों को इस बार पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलेगी. विभाग के द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर बनायी गयी सूची के अनुसार इस जिले के कुल नामांकित 7 लाख 69 हजार बच्चों में 5 लाख 51 हजार 345 बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति का लाभ दिया जायेगा.
जबकि एक लाख 18 हजार 605 बच्चों को 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने के कारण राशि से वंचित किया जा रहा है. विभाग ने पोशाक एवं छात्रवृत्ति मद में राशि भी आवंटित कर दी है. छात्रवृत्ति मद की राशि कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाती है जबकि पोशाक की राशि सर्व शिक्षा अभियान एवं बिहार सरकार के द्वारा दी जायेगी. सर्व शिक्षा अभियान से इस वर्ष राशि प्राप्त नहीं हो सकी है. जिस कारण से बिहार सरकार को इस राशि के भार को भी वहन करना पड़ रहा है.
प्रारंभिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को पोशाक की राशि वितरित करने को लेकर विभाग के द्वारा शिड्यूल भी उपलब्ध करा दिया गया है. यह 22 दिसंबर से ही बांटे जा रहे हैं. हालांकि ठंड के कारण विद्यालय में पठन-पाठन बंद होने के कारण पोशाक राशि का वितरण तत्काल स्थगित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement