12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन ने टीम के साथ की जांच

मामला डीपीटी के ओवरडोज से बच्चे की मौत का मनीगाछी. जगदीशपुर में डीपीटी टीका से बच्चे अशरफ की हुई मौत की जांच के लिए सीएस डॉ उदय कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे. टीका से प्रभावित बच्चों को कई आवश्यक दवा भी दिये. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रथम […]

मामला डीपीटी के ओवरडोज से बच्चे की मौत का मनीगाछी. जगदीशपुर में डीपीटी टीका से बच्चे अशरफ की हुई मौत की जांच के लिए सीएस डॉ उदय कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे. टीका से प्रभावित बच्चों को कई आवश्यक दवा भी दिये. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मौत डीपीटी के टीके से हुई नहीं लग रही. क्योंकि डीपीटी का इंजेक्शन काफी सुरक्षित है. ओवरडोज की बात को भी उन्होंने नकार दिया. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि एडी सीरिंज से सूई दी गयी थी जिसमें उसका नाप होता है. मौत के कारणों का खुलासा के नहीं करते हुए जांच होने की बात कही. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर दवा के भंडारण, कौन-कौन सी दवा टीका के लिए कहां गई थी, इसका बैच नंबर से मिलान करने की बात कही. इधर जगदीशपुर के मो शमीम ने बताया कि अभी भी दो बच्चे हसीबुल का नाती मो सद्दाम (7) एवं अकरम का पुत्र दिलशाद प्रभावित है जिसे बार-बार बुखार चढ़-उतर रहा है और पतला दस्त भी हो रहा है. सीएस टीम के साथ आकर आवश्यक दवा दिये हैं एवं बच्चे की सेकाई करने की बात बतायी. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि बच्चे की मौत टीका से ही हुई है. राजद अध्यक्ष मो अलकामा ने भी बताया कि सीएस ने यहां स्वीकार किया है कि टीके के कारण ही बच्चे प्रभावित हुए हैं. इस दौरान डीआइओ डॉ महादेव चौधरी, डब्लयूएचओ के एसएमओ डॉ दीपक और संवेद प्रधान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें