दरभंगा: माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत 559 शिक्षकों को बहुप्रतीक्षित वर्षों से लंबित प्रवरण व वरीय वेतनमान में प्रोन्नति मिला. नव पदस्थापित दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने बुधवार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया है. प्रमंडल के 507 शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है, जिसमें दरभंगा के 153, मधुबनी के 162 एवं समस्तीपुर के 192 तथा +2 विद्यालय के 10 शिक्षक शामिल हैं.
इन शिक्षकों को 24 वर्षों की सेवा पूरी करने के फलस्वरूप 4 मार्च 14 से प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति मिली है. इसके साथ ही प्रमंडल के माध्यमिक विद्यालयों के वर्ष 2006 से लंबित 12 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले 52 शिक्षकों को वरीय वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव बासुकीनाथ झा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अकील अहमद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे शिक्षकों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है. नव पदस्थापित आरडीडीइ श्री वासित को साधुवाद देते हुए इसे शिक्षकों के लिए एक बड़ा तोहफा बताया. नेता द्वय का कहना है कि इस प्रोन्नति के लिए शिक्षक संघ लंबे समय से संघर्षरत रहा, जिसकी उपलब्धि नवपदस्थापित आरडीडीइ के योगदान के बाद ही मिल गया. इससे शिक्षकों में हर्ष है.