17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत आवासीय प्रमाण पत्र बनाने वाले पर सीओ ने दिया कार्रवाई का आदेश

केवटी. रैयाम थाना क्षेत्र के कथित सादिकपुर गांव निवासी रैयाज ए सादिक द्वारा फर्जीवाड़ा कर ग्राम सादिकपुर नाम से गलत कागजात तैयार करने के बाबत अंचलाधिकारी उपंेद्र कुमार सिन्हा ने जांचोपरांत कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन रैयाम पुलिस को दिया है. क्या है मामला नया गांव पूर्वी पंचायत के बाबूसलीमपुर निवासी रैयाज ए सादिक द्वारा कथित सादिकपुर […]

केवटी. रैयाम थाना क्षेत्र के कथित सादिकपुर गांव निवासी रैयाज ए सादिक द्वारा फर्जीवाड़ा कर ग्राम सादिकपुर नाम से गलत कागजात तैयार करने के बाबत अंचलाधिकारी उपंेद्र कुमार सिन्हा ने जांचोपरांत कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन रैयाम पुलिस को दिया है. क्या है मामला नया गांव पूर्वी पंचायत के बाबूसलीमपुर निवासी रैयाज ए सादिक द्वारा कथित सादिकपुर नाम के गांव के निवासी बताकर फर्जीवाड़ा कर कागजात भी बनाने में सफल रहा. सूचना मिलने पर सीओ ने जांच कर फर्जीवाड़ा पकड़ा. अंचल कार्यालय के पत्रांक 1181 दिनांक 17.10.14 के माध्यम से रैयाम थाना की विधि सम्मत कार्रवाई के लिए भी लिखा.कार्रवाई नहीं रैयाम पुलिस ने आरोपित रैयाज ए सादिक पर कार्रवाई हेतु स्पष्ट आदेश एवं आवेदन दिये जाने की मांग अपने पत्रांक 713 दिनांक 12.12.14 एवं सदर डीएसपी से भी दिशा निर्देश मांगा है. वहीं अबतक कार्रवाई नहीं होने से आरोपित फर्जीवाड़ा कागजात का उपयोग कर रहे हैं. कहते हैं थानाध्यक्ष रैयाम थानाध्यक्ष राजनारायण पासवान ने कहा कि कार्रवाई हेतु कागजात भेजने को सीओ से कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें