फोटो संख्या- 11परिचय- थाना में पकड़ाया अपराधीबहादुरपुर. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के स्व. श्यामानंद झा के पुत्र कांग्रेस नेता गोविंद झा उर्फ मिट्ठू की हत्या के मामले में एक और आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. गांव के रामवृक्ष चौधरी के पुत्र संजय कुमार चौधरी को बहादुरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुुंची तो वह पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. पुलिस ने दौड़कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि कांग्रेस नेता की हत्या मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सीआइडी इस मामले की जांच कर रही है. 20 दिसंबर को इस मामले में डरहार गांव के दो व्यक्तियों में निर्गुण चौधरी के पुत्र प्रदीप चौधरी एवं विश्वंभर चौधरी के पुत्र कृष्णचंद्र चौधरी उर्फ बउका को गिरफ्तार किया गया. कांग्रेस नेता के हत्या मामले में अभी तक तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी. हत्या को लेकर बहादुरपुर थाना में 209/13 दिनांक 10 जून 2013 को दर्ज करायी गयी थी. डेढ़ साल के बाद आखिरकार पुलिस ने हत्याकांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मेंं भेज दिया. जानकारी क अनुसार कांग्रेस नेता गोविंद कुमार झा उर्फ मिट्ठू झा घर में दूध पहुंचा कर सुबह-सुबह अपनी मोटरसाइकिल से निकले थे. उसके बाद पूरा दिन लापता रहने के बाद घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी. दूसरे दिन सुबह में बंबइया चौक के समीप नाले में शव पाया गया. जबकि गोविंद झा की मोटरसाइकिल नवटोलिया मुहल्ला में पाया गया.
BREAKING NEWS
कांग्रेस नेता के हत्या मामले में एक और गिरफ्तार
फोटो संख्या- 11परिचय- थाना में पकड़ाया अपराधीबहादुरपुर. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के स्व. श्यामानंद झा के पुत्र कांग्रेस नेता गोविंद झा उर्फ मिट्ठू की हत्या के मामले में एक और आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. गांव के रामवृक्ष चौधरी के पुत्र संजय कुमार चौधरी को बहादुरपुर पुलिस ने गिरफ्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement