6-14 आयुवर्ग के बच्चों की होगी जांच कैंप में उपलब्ध कराया जायेगा प्रमाण पत्र सिविल सर्जन ने जारी किया आदेश दरभंगा. 6-14 आयुवर्ग के विशेष आवश्यकता वाले नि:शक्त बच्चों का जांच शिविर विभिन्न प्रखंडों में 22 दिसंबर से 17 जनवरी को होगा. इसमें नि:शक्त बच्चों के जांच के बाद प्रमाण पत्र दिया जायेगा. नि:शक्तता प्रमाण पत्र हेतु जांच शिविर 22 दिसंबर को कुशेश्वरस्थान पूर्वी का मध्य विद्यालय कुशेश्वरस्थान पूर्वी बालक पर आयोजित होगा. इसी प्रकार 23 से 26 तक क्रमश: बीआरसी कुशेश्वरस्थान, बिरौल एवं गौड़ाबौराम पर संबंधित प्रखंड के शिविर लगेंगे. वहीं 27 को बेनीपुर का शिविर बीआरसी जयंतीपुर दाथ, 29 को किरतपुर का मध्य विद्यालय रसियारी, 30 को घनश्यामपुर का मध्य विद्यालय घनश्यामपुर बालक, 31 को अलीनगर का मध्य विद्यालय अलीनगर पर शिविर आयोजित होगा. वहीं आगामी वर्ष के जनवरी माह में 2 जनवरी को तारडीह का कैंप बीआरसी तारडीह, 5 को मनीगाछी का प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय पर, जाले का 6 को बीआरसी कमतौल, हायाघाट का 7 को मध्य विद्यालय आनंदपुर, सिंहवाड़ा का 8 को बीआरसी सिमरी पर, बहेड़ी का 9 को बीआरसी बहेड़ी पर, हनुमाननगर का 10 को बीआरसी हनुमाननगर पर तथा केवटी का 12 को बीआरसी खिरमा पर कैंप लगेगा. जबकि दरभंगा सदर का कैंप बीआरसी सदर पर 15 को, दरभंगा नगर का आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय पर 16 को तथा बहादुरपुर का बीआरसी बहादुरपुर पर 17 जनवरी 15 को जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. सिविल सर्जन ने ज्ञापांक 3268 दिनांक 18 दिसंबर 14 के आदेश में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच शिविर में नि:शक्त बच्चों को जांचोपरांत नि:शक्तता प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा है.
प्रखंडों में नि:शक्त बच्चों की जांच शिविर 22 से
6-14 आयुवर्ग के बच्चों की होगी जांच कैंप में उपलब्ध कराया जायेगा प्रमाण पत्र सिविल सर्जन ने जारी किया आदेश दरभंगा. 6-14 आयुवर्ग के विशेष आवश्यकता वाले नि:शक्त बच्चों का जांच शिविर विभिन्न प्रखंडों में 22 दिसंबर से 17 जनवरी को होगा. इसमें नि:शक्त बच्चों के जांच के बाद प्रमाण पत्र दिया जायेगा. नि:शक्तता प्रमाण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement