23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड परिसर में कचरा देख भड़के डीडीसी

बहेड़ी. डीडीसी विवेकानंद झा ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में यत्र तत्र पड़े कूड़े कचरे को देखते ही भड़क उठे. उन्होंने बीडीओ एवं सीओ को क्लास लगाते हुए कहा कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों में जागरुकता लाने का अभियान चलाया जा रहा है और आप लोग अपने कार्यालय एवं परिसर की […]

बहेड़ी. डीडीसी विवेकानंद झा ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में यत्र तत्र पड़े कूड़े कचरे को देखते ही भड़क उठे. उन्होंने बीडीओ एवं सीओ को क्लास लगाते हुए कहा कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों में जागरुकता लाने का अभियान चलाया जा रहा है और आप लोग अपने कार्यालय एवं परिसर की सफाई भी नहीं करा पा रहे हैं. मौके पर मौजूद अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को डांट पिलाते हुए उन्होंने कहा कि कार्यालय पहुंचने पर सबसे पहले आप को स्वच्छता पर ध्यान देना होगा. इसमें स्वीपर है कि नहीं का बहाना नहीं चलेेगा. दीवार पर पान गुटखा एवं खैनी का पीक नहीं रहना चाहिए. कार्यालय के भीतर फाइलों पर पड़ी धूल पाये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. स्वच्छता के बाद लोक संवेदना को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब नही देने पर डीडीसी ने पूछा कि यहां इसके लिए कोई कार्यशाला हुआ कि नहीं. इस पर 17 दिसंबर को लगे कार्यशाला में भाग नहीं लेेने वाले कर्मी निरुत्तर रह गये. उन्होंने बीडीओ से दोबारा कार्यशाला आयोजित कर जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, महिला एवं नि:शक्तों के साथ कैसा व्यवहार किया जाये इसका पाठ पढ़ाने का निर्देश दिया. पंचायत समिति में उठे मामले को संज्ञान में लेते हुए ट्रायसम भवन के उपर बनी अतिथिशाला से गायब हुए समान की बरामदगी कर इसे फिर से सुसज्जित करने का निर्देश भी दिया. मनरेगा कार्यालय के निरीक्षण में शौचालय निर्माण की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए पीओ को फटकार लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें